राज्य सरकारें और केंद्र सरकार कोरोना के फैलने और लॉकडाउन लगाने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. लेकिन इन हालात के लिए कौन-कितना जिम्मेदार है, इस मुद्दे पर बात करने आजतक के कार्यक्रम दंगल में चर्चा करने मौजूद थे- बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और जेडीयू नेता अजय आलोक. चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने गुजरात में नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम को कोरोना फैलने के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद उन्होंने शराब की ब्रिकी को राज्यों की कमाई के लिए मजबूरी बताया. इसपर रोहित सरदाना ने उनसे पूछा कि क्या आप शराब की कमाई से राज्य चलाएंगे? क्या था इस तीखे सवाल का जवाब, जानने के लिए देखें ये वीडियो.