केरल के कई शहरों में हिंसा हुई. पंबा इलाके में मीडियावालों पर हमले हुए. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारी मंदिर में महिलाओं की एंट्री का विरोध करते हुए उग्र हो गए. नीलक्कल में तो पुलिस को हिंसा रोकने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
First batch of women devotees who were trying to enter Sabarimala temple were stopped by protesters.