राजस्थान में छाए सियासी संकट के बीच खबर आ रही है कि सचिन पायलट और उनके समर्थक जयपुर में सीएम गहलोत की बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सचिन पायलट ने दावा किया है कि 27 विधायक उनके साथ हैं. साथ ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी उनकी मुलाकात नहीं हुई है.
In an exclusive conversation with Aaj Tak and India Today, Rajasthan Deputy CM Sachin Pilot said he will not be attending the legislative meet called by CM Ashok Gehlot in Jaipur on Monday.