20 साल से चल रहे काला हिरण केस में कल जोधपुर की CJM कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण मामले में 5 साल की जेल और 10,000 रूपए जुर्माने की सज़ा सुनाई. जिसके बाद से ही वो जोधपुर जेल में बंद हैं. खैर इस फैसले पर बिशनोई समाज जहां खुशियां मना रहा है वहीं सलमान के फैंस और कई सेलेब्स सवाल भी उठा रहे हैं. तो चलिए बताते हैं आपको उन 5 वजहों के बारे में जिसकी वजह से कोर्ट ने सलमान को सज़ा सुनाई.