कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर शीर्ष नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया. सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए. इस मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए. राहुल गांधी के इस्तीफे पर खुर्शीद ने कहा कि राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन राहुल पार्टी के अहम नेता हैं और रहेंगे.
Senior Congress leader Salman Khurshid has said the biggest problem the grand old party is facing right now is walking away of its leader Rahul Gandhi after the Lok Sabha poll debacle. The senior Congress leader said that the party is struggling as it has not come to terms with its defeat in general elections held this year.