महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्यपाल पर कम वक्त देने का आरोप लगा रहे हैं. आज तक के शो हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 19 दिन से सब क्या कर रहे थे. साथ ही संबित पात्रा ने राजनीतिक पार्टियों की गलतियां गिनवाईं.
Politics heated up in Maharashtra after the implementation of President rule in the state. Both Shiv Sena and NCP accused Governor Koshiyari of not giving them enough time to form government in Maharashtra. Watch what BJP spokesperson Sambit Patra has to say on Maharashtra political crisis.