पुणे की यरवदा जेल से कुछ देर में संजय दत्त रिहा होंगे. उनके परिवार वाले चार्टेड प्लेन से पुणे पहुंचे. 11 बजे तक चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचेंगे संजय दत्त. सबसे पहले सिद्धिविनायक के दर्शन करेंगे. बाद में मरीन लाइन के बड़े कब्रिस्तान जाएंगे संजू. जिसके बाद संजय अपनी मरहूम मां नरगिस की कब्र पर भी जाएंगे.