बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में जमकर बवाल की खबरें आ रही हैं. गुरुवार रात में छठ के मौके पर बिहार में उनका प्रोग्राम था. हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. लेकिन कार्यक्रम में हंगामा हुआ. एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई. जमकर बवाल हुआ. इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. कई जख्मी हैं.
There is news of huge ruckus in Big Boss Ex Contestant and Haryana's famous Dancer Sapna Chaudhary programs in Begusarai, Bihar. On Thursday night, at the time of Chhath, she was doing her program in Bihar. Thousands of people were gathered. But incidentally there started a ruckus in the program. Chairs were thrown to each other. Due to this a person lost his life and several others injured.