संसद में सोमवार को जम्मू कश्मीर का मुद्दा गरमाया रहा. गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर सदन में जवाब दिए. विपक्ष ने मामले पर जोरदार हंगामा किया. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बोलने के कुछ ही मिनट बाद दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट पर मुफ्ती ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है. बता दें कि कश्मीर में लगातार बदलते हालात के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है.
In a major development, Union Home Minister Amit Shah moved a resolution in the Rajya Sabha to make Article 370 inoperative in Jammu and Kashmir on Monday. Interestingly, Amit Shah in his statement made in the Rajya Sabha invoked the same Article 370 to make it inoperative. On the other hand, PDP Chief Mehbooba Mufti tweeted two tweets. In her first tweet Mehbooba Mufti wrote that it is the black day in the Democracy. Watch video for more updates.