मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव के अनुसार, जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा.
By taking the historic decision of the Modi government, on Monday, Article 370, which gave special status to Jammu and Kashmir, ended. The Union Government on Monday introduced a proposal to remove Article 370 of the Constitution in the Rajya Sabha. According to the proposal, Jammu and Kashmir will be divided into two parts. In this, Jammu Kashmir will be a union territory, while Ladakh will be the second union territory.