दिल्ली के कारोबारी आज परिवार समेत सीलिंग के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. अपनी दुकानों पर ताला ठोंककर सारे कारोबारी परिवार समेत इस समय रामलीला मैदान में डटे हुए हैँ. कारोबारियों की एक ही मांग है कि सीलिंग से उन्हें आजाद किया जाए. कई कारोबारी अपने शरीर पर बेड़ियां लगाएं प्रदर्शन में शामिल हुए.