सीलिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का ये दूसरा मामला है. पहला मामला नजफगढ़ निगम ज़ोन के चेयरमैन का रहा है जिनको कोर्ट ने तलब कर माफी मंगवाई. अब 21 सितंबर को मनोज तिवारी कोर्ट में पेश होंगे. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.
This is the second case of defy the Supreme Court order in the sealing case. The first case is the chairman of the Nazafgarh corporation chairman, whom the court summoned and apologized. Manoj Tiwari will now appear in the court on September 21.