हनीप्रीत की तलाश एक मजाक बनकर रह गई है. राम रहीम की सबसे करीबी राजदार हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा एसआईटी की टीम राजस्थान के श्रीगंगानगर के श्री गुरुसर मोडिया गांव पहुंची. गुरुसर मोडिया राम रहीम का पैतृक गांव है. पुलिस ने दो घंटे तक वहां डेरे के गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की, लेकिन आतंकवादियों को झट से पकड़ लेने वाली एसआईटी को हनीप्रीत की छाया तक नहीं मिली.