नन्दोत्सव के बाद भी कान्हा की छठी तक रहेंगे मथुरा में सुरक्षा इंतजाम. प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं का तांता कान्हा जी की छठी तक रहता है. लिहाज़ा चौकसी और सुरक्षा की नाकेबंदी ज़रूरी है. आतंक की नापाक निगाह पर सुरक्षा का सख्त बंधन है. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.