‘आजतक’ के फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में हिस्सा लेते हुए उमा भारती ने कहा कि वो ना टायर हैं ना रिटायर और आखिरी सांस तक राजनीति करती रहेंगी. उमा भारती ने ये भी जताया कि कर्नाटक में पार्टी को पहले 4 से 40 में लाने और फिर सरकार बनाने तक की स्थिति में पहुंचाने में उनकी अगुवाई में चले तिरंगा आंदोलन की खास भूमिका रही है. उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जहां कहेंगे, वहां प्रचार के लिए जाने को तैयार हूं. राम मंदिर पर उमा भारती का कहना है कि इसके लिए उन्होंने जान की बाजी लगाई है और वो बन कर रहेगा.