नागरिकता कानून पर जारी राजनीति में कांग्रेस के बड़बोले नेता मणिशंकर अय्यर भी शामिल हो गए हैं. मणिशंकर अय्यर ने दिल्ली के शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों के संबोधन में पीएम मोदी पर ऐसा विवादित बयान दिया कि कांग्रेस एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मणिशंकर अय्यर ने कोई विवादित बयान दिया हो. वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. ज्यादा जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Congress leader Mani Shankar Aiyar is in limelight again for his controversial statement during an anti CAA protest at Shaheen Bagh. Congress leader made a thinly veiled reference to the government, equating it to killers. However, this not the first time he has made controversy for his statements. For more details watch this video.