शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है. हाल में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि 19 जनवरी को शाहीन बाग में कश्मीरी हिंदू नरसंहार का जश्न मनाया जाएगा. इस दावे को खारिज करते हुए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा था कि इस तरह से सिर्फ कलह पैदा करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है. शाहीन बाग पहुंचे कुछ कश्मीरी पंडितों से आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा ने बातचीत की. देखिए ये रिपोर्ट.