नागरिकता संशोधन कानून(Citizenship Amendment Act) , एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) के खिलाफ धरने के 67 दिन बाद आज शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से संवाद शुरू हो गया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से नियुक्त दो वार्ताकार आज शाहीन बाग पहुंचे और वहां धरने पर बैठे लोगों के साथ करीब दो घंटे तक बातचीत की. बातचीत में प्रदर्शनकारियों ने बगैर सीएए (CAA) वापस लिए धरना खत्म ना करने का संकेत दिया. शाहीन बाग पहुंचे वार्ताकारों ने कहा कि वो मीडिया की मौजूदगी में कोई बात नहीं करेंगे तो वहीं धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने भी साफ किया कि वो जो भी बात करेंगे वो मीडिया की मौजूदगी में ही करेंगे. आज की बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला. कल वार्ताकारों ने फिर आने की बात कही. इस वीडियो में देखें शाहीन बाग में वार्ताकारों की मौजूदगी में कैसा रहा पहला दिन.
On the 67th day of Shaheen Bagh protest, Sanjay Hegde and Sadhna Ramchandran reached the agitating site. For around 2 hours, the mediators talked with the protestors. Though, Sdadhna Ramchandran said that they do not want to talk in the presence of the media. No result was yield from the conversation today that is why mediators will visit Shaheen Bagh on Thursday for the second meet.