बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत कई महीनों से डिप्रेशन में थे. उनका इलाज भी चल रहा था. सुशांत की मौत की खबर से कई बॉलीवुड सीतारों को सदमा लगा. सुशांत के खुदकुशी ने लोगों की बीच जंग छेड़ दी है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. कई एक्टर ने बॉलीवुड में उन्हें न अपनाने की बात कह रहा है. बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे फिर उठने लगे हैं. दंगल में जब इस विषय पर चर्चा हो रही थी तो शक्ति कपूर ने कहा बॉलीवुड में कोई नेपोटिज्म नाम की चीज नहीं है. इस बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहतर कोई इंडस्ट्री नहीं है. मैं कई विवादों में भी फंसा, लेकिन इंडस्ट्री ने मुझे माफ किया. मेहनत करने वाले को कोई रोक नहीं सकता. मैंने हर भाषा की फिल्मों में काम किया है. श्रद्धा कपूर की पहली मूवी तीन पत्ती थी, जो कि नहीं चली तो मैंने कहा जाकर बॉस्टन में अपनी पढ़ाई खत्म करो. श्रद्धा ने कई ऑडिशन दिया था. श्रद्धा ने बहुत मेहनत की है. देखिए वीडियो.