शशि थरूर ने बीजेपी पर 'हिंदू पाकिस्तान' बनाने का आरोप लगाने के बाद किया फिर बड़ा हमला. उन्होंने कहा, बीजेपी और संघ हिंदुत्व को तालिबान की राह पर ले जा रहे. शशि थरूर ने बीजेपी और संघ से सवाल किया कि मैं हिंदू नहीं हूं ये कहकर मुझे पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले वो कौन हैं?