एलओसी पर पाकिस्तान ने लांघी हैवानियत की सीमा, सीज फायर उल्लंघन में दो शहीद जवानों के शवों से बर्बरता की. सरहद पर 200 मीटर अंदर तक घुसी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम.
दो शहीद जवानों के शव को क्षत-विक्षत किया गया. पाक बॉर्डर एक्शन टीम ने सीमावर्ती पोस्ट को निशाना बनाया. सीमा पार करने से पहले रॉकेट लॉन्चर और स्वचालित बंदूकों से हमला किया गया था.