देश में पहली बार हज सब्सिडी का खाता बंद है. अब बिना सरकारी मदद के सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा करेंगे करीब पौने दो लाख मुसलमान. हज सब्सिडी खत्म करने को लेकर सरकार ने दी 7 सौ करोड़ के बचत की दलील, कहा- अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए खर्च होगी रकम.