यूपी में गन्ना किसानों के आएंगे अच्छे दिन, मंत्रियों और अफसरों की आधी रात तक चली बैठक के बाद चीनी मिलों को जल्द बकाया भुगतान के निर्देश, अवैध तरीके से चीनी मिलों को बेचने की CBI जांच के भी संकेत दिेए गए. साथ ही सरकार ने साफ किया है कि जो चीनी मिलें सरकार का कहना नहीं मानेंगी उनपर कार्यवाई होगी.