यूपी एटीएस ने यदि समय रहते खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के नेटवर्क को नेस्तनाबूत नहीं किया होता, तो इसका खामियाजा पूरे उत्तर प्रदेश को उठाना पड़ता. जी हां, आईएसआईएस के इन आतंकियों की साजिश पूरे यूपी को दहलाने की थी. यह खुलासा हुआ है कि आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल द्वारा यूपी के बाराबंकी के एक कस्बे में 27 मार्च को बम ब्लास्ट की योजना में था, जिसे भोपाल ट्रेन ब्लास्ट के बाद विफल कर दिया गया. एनकाउंटर पूरे 11 घंटे चला.