आज चुनाव हुए तो फिर मोदी सरकार बनेगी. आजतक पर देश के सबसे बड़े ओपीनियन पोल में NDA को 309 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे कार्वी इनसाइट्स ओपिनियन पोल में UPA के भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. अभी चुनाव हुए तो यूपीए को 102 सीटों का अनुमान है. इंडिया टुडे कार्वी इनसाइट्स ओपिनियन पोल में NDA को 40 फीसदी, UPA को 27% वोटों का अनुमान है. इंडिया टुडे कार्वी इनसाइट्स ओपिनियन पोल में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है. 53 फीसदी लोगों ने मोदी को बेहतर प्रधानमंत्री बताया है.