बिहार के 12 जिलों में जारी है बाढ़ की त्रासदी से अब तक 40 लोगों की मौत की खबर. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ से अब भी बेहाल है पटना, NDRF के साथ राहत कामों में लगे भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के काम में जुटे जवान. पटना में जलभराव के बीच एक बुजुर्ग महिला को 4 दिनों बाद किया जा सका रेस्क्यू, गोद में उठाकर लाए NDRF जवान. देखें शतक आजतक.