बिहार के बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय और सांसद नित्यानंद राय का विवादित बयान, कहा- किसी ने मोदी की तरफ नज़र भी उठाई तो उसका हम हाथ काट देंगे. बयान पर विवाद छिड़ने के बाद नित्यानंद राय की सफाई, बोले- शब्दों को एक मुहावरे के रूप में किया इस्तेमाल.आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का नित्यानंद राय पर पलटवार, कहा- कैसे कैसे लोग सियासत में घुसे हुए हैं.