फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सेट पर हंगामे पर अब सियासत भी चल निकली है. बीजेपी नेता साइना एनसी ने कहा है कि फिल्मों में राजपूतों की भावना का ख्याल रखा जाना चाहिए. हालांकि वो बयान में ये जोड़ना नहीं भूलीं कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी घटना की निंदा की है. भंसाली के समर्थन में दर्जनों बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट किया है. करणी सेना ने जयपुर में शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की थी. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी थी.