कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुस्लिम चिंतकों के साथ बैठक की है. राहुल की बैठक में 12 बुद्धिजीवी मौजूद रहे. मीटिंग में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मुसलमानों से समर्थन मांगने के कयास लगाए जा रहे हैं. मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने राहुल को पुराने सिद्धांतों पर लौटने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी को गरीबी का मुद्दा उठाना चाहिए. बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने चूक मानी है. उन्होंने माना है कि मुसलमानों को लेकर पार्टी से गलती हुई है.