स्टिंग ऑपरेशन का असर- मेरठ में एंटी रोमियो दस्ते के प्रभारी ओंकार नाथ पांडे सस्पेंड... उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर लिया संज्ञान- पूरे मामले के दिए जांच के आदेश.. मेरठ जोन के एडीजे का आजतक को भरोसा, स्टिंग के दिख रहे पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई, 24 घंटे के अंदर सभी पर एक्शन का भरोसा यूपी में ब्लैकमेलिंग का जरिया बना एंटी रोमियो दस्ता, आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा.