बीएसएफ जवान तेज बहादुर की शिकायत पर गंभीर हुआ गृह मंत्रालय. BSF डीजी को बुधवार शाम तक सौंपनी है रिपोर्ट.
जवान तेज बहादुर ने सिर्फ नमक और हल्दी वाली पानी जैसी दाल, अधजली रोटी और पराठे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो खुलने लगी हैं कई और जुबान. जो अफसरों पर लगा रही हैं गंभीर इल्ज़ाम. तेजबहादुर के घरवालों उसके गांववालों की जुबानी एक कड़वी हकीकत.
तेज बहादुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वीडियो में एक जवान सरहद पर मुश्किल हालात के अनुभव बता रहा है.