पूरा देश बुधवार को आजादी की 71वीं सालगिरह का जश्न मनाएगा. दिल्ली से लेकर मुंबई तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. 15 अगस्त से पहले दिल्ली में जैश के 4 आतंकियों के घुसपैठ की खबर है. खुफिया एजेंसी ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है.