गुजरात में पहले दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सियासत सरपट दौड़ी. कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी को नीच कहकर फंसे. बवाल बढ़ा तो मणिशंकर अय्यर ने नीच वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि अंग्रेजी के शब्द के अनुवाद के चक्कर में गड़बड़ हो गई. सफाई के साथ ही मणिशंकर ने कहा कि पीएम के अपमान का इरादा नहीं था.