गुजरात में सीएम के नाम का इंतज़ार आज हो सकता है खत्म, गांधीनगर में जेटली करेंगे विधायकों संग दोपहर में बैठक. बैठक में बीजेपी के गुजरात ऑब्ज़र्वर अरुण जेटली और सरोज पांडे के साथ भूपेंद्र यादव रहेंगे मौजूद, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी जीते हुए विधायकों से करेंगे मुलाकात. गुजरात विधानसभा में बीजेपी की ताकत ने लगाया शतक..कांग्रेस से निलंबित निर्दलीय विधायक का बीजेपी को समर्थन.