कुलभूषण जाधव मामले में हेग अंतरराष्ट्रीय अदालत आज सुनाएगा अपना फैसला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे निर्णय आएगा. पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट के जाधव पर फांसी के आदेश पर रोक लगाने पर भारत ने की है अपील. पाकिस्तान पर वियना संधि के उल्लंघन का आरोप.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद नक्सलियों पर कसा शिकंजा, नक्सली पोडियम पंडा ने किया सरेंडर. पंडा ने ही किया था सुकमा के पूर्व कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को अगवा किया था. इसके अलावा वो 19 बड़ी नक्सल वारदातों में भी शामिल रहा.