शतक आज तक में देखिए कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कल गोरखपुर दौरे से पहले कैसे अफरातफरी मच गई है. कैसे चारों तरफ साफ-सफाई और रंगरोगन जारी है. इसके अलावा देखें कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एअर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट और बजतमीजी के बाद उन पर एफआईआर दर्ज हुई और उन्हें एअर इंडिया ने बैन कर दिया है. वे आज ट्रेन से दिल्ली से पुणे रवाना हुए हैं. देखें शतक आज तक...