प्रद्युम्न हत्याकांड में गिरफ्तार कंडक्टर के वकील का आरोप है कि स्कूल और पुलिस उसे फंसा रही है...हत्या के 10 दिन बाद खुला था रेयान इंटरनेशनल स्कूल..अब चार दिन के लिए और बंद हुआ...स्कूल में सुरक्षा मानकों को लेकर 2 मंत्रालयों में बैठक...मेनका गांधी ने कहा कि स्कूल बसों में महिला कर्मचारी की तैनाती हो...100 शहरों की ऐसी ही बड़ी ख़बरें देखें शतक आज तक में.