सरहद पर पाकिस्तान की फिर नापाक करतूत, अरनिया में पाकिस्तानी गोलीबारी से एक बीएसएफ जवान शहीद.अखनूर और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग का बीएसएफ और सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी, नौगाम में ढेर हुआ कश्मीर घाटी में लश्कर का कमांडर अबु इस्माइल.