आतंक मसूद अजहर की पाकिस्तानी आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मौत की खबर आ रही है. पाकिस्तान सरकार और सेना ने भी मसूद अजहर की मौत की खबर पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि सूत्रों ने मसूद अजहर के मारे जाने की खबर का खंडन किया है, लेकिन उसकी तबियत नाजुक है. उसके लिवर कैंसर का इलाज चल रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मौलाना मसूद अजहर के बीमार होने का दावा किया था. देखें वीडियो.
Intelligence agencies were trying to ascertain reports on the social media about the death of Jaish-e-Mohammed terror group chief Masood Azhar in Pakistan, officials said on Sunday.The officials said they had no information other than that Azhar was undergoing treatment at an army hospital after suffering renal failure.A resident of Bahawalpur in Pakistan's Punjab province, Azhar formed the Jaish-e-Mohammed in 2000.