शतक आजतक में देखिए किस तरह संसद मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के तंज से सियासी घमासान मचा है. गुरुवार को इस टिप्पणी की गूंज संसद के दोनों सदनों में सुनने को मिली. विपक्षी सदस्यों ने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस चाहती है कि प्रधानमंत्री माफी मांगें. राहुल गांधी का कहना है कि पीएम का ये कमेंट पूरे देश की जनता का अपमान है. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि दूसरों पर निशाना साधने से पहले कांग्रेस अपने गिरेबां में झांके.