मकर संक्रांति पर पटना में दर्दनाक हादसा हुआ. गंगा में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लापता हैं. इस हादसे में मरनेवालों में बच्चे भी शामिल हैं. हादसे का भयावह मंजर कैमरे में कैद हुआ. जान बचाने के लिए नाव से कूदे लोग. कई जिंदगी महज़ 20 सेकेंड में डूब गईं.
हादसे में मरने वालों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया. नीतीश कुमार ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की. देर रात तक गंगा नदी से 21 शव निकाले गए. अंधेरे की वजह से रात में रोका रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया जो सुबह फिर से शुरू हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.