शतक आजतक में देखें कि राम रहीम को रेप मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद से कैसे उसके समर्थक उग्र हो गए. चारों तरफ हिंसा और आगजनी की. इस हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई. सीएम ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का आश्वासन दिया है. इस बीच आज तक चैनल के रिपोर्टर्स पर भी हमले हुए. चैनल के ओबी वैन फूंक दिये गए. देखें और भी बड़ी खबरें....