गुजरात दौरे के दूसरे दिन वडोदरा में छात्रों से राहुल गांधी ने किय़ा संवाद. नौकरी को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला...मेक इन इंडिया मुहिम पर भी खड़े किए सवाल. वडोदरा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल छोटा उदयपुर का भी करेंगे दौरा, जनसभा का करेंगे संबोधित. राहुल गांधी पर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का विवादित बयान ... भूले भाषा की मर्यादा ... राहुल को बच्चा बताते हुए कांग्रेस का दुर्भाग्य करार दिया.