दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अहम फैसले-चुनाव पूर्व और बाद में गठबंधन पर चर्चा के लिए राहुल गांधी अधिकृत. कार्यकर्ताओं को 2019 चुनाव की तैयारी में लगने का राहुल ने किया आह्वान- राष्ट्र हित में राज्य दर राज्य गठबंधन करने पर बनी सहमति. बैठक में बीजेपी पर राहुल का हमला, कहा - देश में एक विशेष विचारधारा के कारण नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.