गुजरात में पहले दौर का प्रचार खत्म होने के बाद भी पीएम ने मांगा वोट, 9 दिसंबर को कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील. मणिशंकर के पाकिस्तान दौरे को लेकर पीएम मोदी का हल्ला बोल, बनासकांठा में कहा- मेरे पीएम बनने पर क्या सुपारी देने गए थे अय्यर. अहमदाबाद के निकोल में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेताओं की जुबान पर उठा सवाल, कहा- मुझे गद्दाफी से लेकर सांप-बिच्छू तक कहा गया. देखें- शतक का ये पूरा वीडियो.