जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम , सेना ने उरी सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया. 2 घुसपैठियों की तलाश जारी, सेना ने एलओसी पर बढ़ाई निगरानी. धारा 370 पर सीएम महबूबा का बीजेपी से जुदा रुख, कहा- धारा 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता का करार. पैंथर्स पार्टी अध्यक्ष भीम सिंह ने का सीएम महबूबा पर आरोप- आजादी का जिक्र कर आतंकियों का लेना चाहतीं सहयोग. देखें- देश दुनिया की 100 बड़ी खबरें.