जबरदस्त ड्रामे के बाद आरजेडी नेता लालू यादव एम्स से हुए डिस्चार्ज, अब रांची के रिम्स में होंगे भर्ती. लालू ने जबरन डिस्चार्ज किए जाने का आरोप लगाया. AIIMS का दावा, फिट होने के बावजूद सोमवार तक रुकना चाहते थे लालू. डिस्चार्ज होने के बाद नई राजधानी एक्सप्रेस से रांची रवाना हुए लालू, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुलिस पर फूटा गुस्सा. देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.