जोधपुर जेल से रिहाई के बाद मुंबई में अपने घर पहुंचे सलमान खान, बालकनी में नजर आए बॉलीवुड के दबंग. घर के बाहर फैंस के हुजूम को देखकर भावुक हुए सलमान खान, दर्शकों को इशारे से कहा शुक्रिया. सलमान की आंखों में दिखे खुशी के आंसू, फैंस को इशारे से बताया- सोने जा रहा हूं. देखें- 'शतक' का ये पूरा वीडियो.