परिवर्तन यात्रा में पहुंचे सीएम योगी ने चला बजरंगी दांव, कर्नाटक में इसी साल होना विधानसभा चुनाव. योगी का हिंदू राग, बोले- सीता हरण पर कर्नाटक की भूमि ने ही भगवान राम को दिखाई थी राह. यूपी के सीएम योगी ने सीएम सिद्धरमैया के खुद को हिंदू बताने पर कसा तंज, बोले- ये ठीक वैसा है जैसे गुजरात में राहुल गांधी को याद आए मंदिर. देखें- 'शतक' का पूरा वीडियो.