दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. शीला दीक्षित के अंतिम दर्शनों के लिए आज 12 बजे कांग्रेस दफ्तर पर उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा. दोपहर लगभग ढाई बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. दिल्ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. दिल्ली के विकास में शीला दीक्षित की बड़ी भूमिका रही. राज्य को डीजल की जगह CNG बसें मिलीं, मेट्रो लाई गई और फ्लाइओवर्स ने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई. ये विकास कार्य शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुए. ज्यादा जानने के लिए देखें हमारी ये खास पेशकश.
Sheila Dikshit passed away on Saturday at the age of 81. The veteran Congress leader had served three back to back terms of chief minister post in Delhi. The Delhi government declared a two day mourning in the national capital as a mark of respect. Sheila Dikshit played an important role in the development of Delhi. From CNG buses to Delhi metro, better electricity, water supply, health facilities, she was the architect of the development in Delhi. Watch the video to know more.